वाद-विवाद प्रतियोगिता

 द मिलेनियम स्कूल कुरुक्षेत्र में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और जोश भरे माहौल में किया गया | कक्षा आठ से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थियों में बढ़ती अनुशासनहीनता विषय पर अपने उद्दंत विचार प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभा एवं भाषा कौशलों से सभागार में उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया | सभागार में सब और उत्साह और प्रतियोगिता की भावना दिखाई दे रही थी | छात्र-छात्राओं ने उत्तम विचार-प्रस्तुतियों से समां बांध दिया | विद्यालय के चारों सदनों के प्रतिभागियों की विषय के प्रति गंभीरता और विस्तृत जानकारी को देखकर निर्णायक भी दंग रह गए | इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों से दो-दो प्रतिभागियों ने भाग लिया था | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ए. के. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की उन्हें इसी प्रकार नवीन जांकरियों से सदैव अवगत रहना चाहिए क्योंकि यही जानकारी भविष्य में समाज में उत्तम योगदान का कारक बनती है | इसी के साथ प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता के समापन पर सभी अध्यापकों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया |

Date: 
Thursday, December 21, 2017